Get App

Stock in Focus: 6 महीने में 48% टूटा स्टॉक, अब NHAI से मिला ₹328 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

Stock in Focus: स्मॉल कैप कंपनी को NHAI से 328.78 करोड़ रुपये का टोल ऑपरेशन कॉन्ट्रैक्ट मिला है। स्टॉक पिछले छह महीने में 48 प्रतिशत टूट चुका है। नए ऑर्डर के बाद शेयर प्राइस और आगे की परफॉर्मेंस पर बाजार की नजर रहेगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 8:39 PM
Stock in Focus: 6 महीने में 48% टूटा स्टॉक, अब NHAI से मिला ₹328 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर मंगलवार को 2.49% की बढ़त के साथ 62.50 रुपये पर बंद हुआ।

Stock in Focus: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Highway Infrastructure Ltd) ने मंगलवार को बताया कि उसे ₹328.78 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दिया है। इसके तहत आंध्र प्रदेश में नेशनल हाईवे-16 के चिलकलुरिपेट–विजयवाड़ा सेक्शन पर स्थित काजा टोल प्लाजा का संचालन और टोल वसूली होगी।

82.5 किमी के सेक्शन पर टोल ऑपरेशन

Highway Infrastructure को मिला यह लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) 9 दिसंबर को जारी किया गया है। इसके तहत किमी 355 से किमी 437.5 के बीच फैले 82.5 किलोमीटर लंबे हिस्से में टोल ऑपरेशंस किए जाएंगे।

यह सेक्शन नॉर्थ आंध्र प्रदेश को दक्षिण भारत के प्रमुख इंडस्ट्रियल और पोर्ट क्लस्टर्स से जोड़ता है और सबसे व्यस्त रूट्स में गिना जाता है। यह ऑर्डर प्रतिस्पर्धी ई-टेंडर प्रक्रिया के जरिए दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें