Get App

Stock Makets: जेन स्ट्रीट SEBI के ऑर्डर को चैलेंज है तो क्या उसे राहत मिल सकती है?

लीगल एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेन स्ट्रीट को तुरंत किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद कम है। उनका कहना है कि चूंकि SEBI ने Jane Street के खिलाफ अंतरिम आदेश दिया है, जिससे सिक्योरिटीज एपेलेट ट्राइब्यूनल (SAT) सेबी को तय समय में फाइनल ऑर्डर देने का आदेश दे सकती है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 4:30 PM
Stock Makets: जेन स्ट्रीट SEBI के ऑर्डर को चैलेंज है तो क्या उसे राहत मिल सकती है?
सेबी ने 3 जुलाई को दिए अपने आदेश में न सिर्फ जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियों पर रोक लगा दी बल्कि उसने गलत तरीके से कमाई गए पैसे में से 4,843 रुपये जब्त करने का भी आदेश दिया।

अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने सेबी के अंतरिम ऑर्डर को चैलेंज करने का मन बनाया है। सेबी ने 3 जुलाई को अपने अंतरिम आदेश में जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियों पर बैन लगा दिया था। इसका मतलब है कि ये कंपनियां इंडियन स्टॉक मार्केट्स में किसी तरही की ट्रेडिंग नहीं कर सकती। इस बीच, सेबी ने जेन स्ट्रीट की व्यापक जांच शुरू कर दी है। रेगुलेटर यह पता लगा रहा है कि जेन स्ट्रीट ने इंडियन मार्केट्स में प्रॉफिट कमाने के लिए किस-किस ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल किया। सवाल है कि अगर जेन स्ट्रीट सेबी के ऑर्डर को चैलेंज करती है तो उसे राहत मिलने की कितनी संभावना है?

तुरंत राहत मिलने की उम्मीद ना के बराबर

लीगल एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेन स्ट्रीट को तुरंत किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद कम है। उनका कहना है कि चूंकि SEBI ने Jane Street के खिलाफ अंतरिम आदेश दिया है, जिससे सिक्योरिटीज एपेलेट ट्राइब्यूनल (SAT) सेबी को तय समय में फाइनल ऑर्डर देने का आदेश दे सकती है। इस बात की कम उम्मीद है कि SAT सेबी के अंतरिम आदेश पर किसी तरह की रोक लगाएगी। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि सैट अपीलीय ट्राइब्यूनल है जिसमें सेबी के आदेश के खिलाफ अपील की जा सकती है।

SAT निश्चित समय में फाइल ऑर्डर देने का निर्देश दे सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें