अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने सेबी के अंतरिम ऑर्डर को चैलेंज करने का मन बनाया है। सेबी ने 3 जुलाई को अपने अंतरिम आदेश में जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियों पर बैन लगा दिया था। इसका मतलब है कि ये कंपनियां इंडियन स्टॉक मार्केट्स में किसी तरही की ट्रेडिंग नहीं कर सकती। इस बीच, सेबी ने जेन स्ट्रीट की व्यापक जांच शुरू कर दी है। रेगुलेटर यह पता लगा रहा है कि जेन स्ट्रीट ने इंडियन मार्केट्स में प्रॉफिट कमाने के लिए किस-किस ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल किया। सवाल है कि अगर जेन स्ट्रीट सेबी के ऑर्डर को चैलेंज करती है तो उसे राहत मिलने की कितनी संभावना है?