Get App

Stock Market : अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट के लिए ये 10 फैक्टर्स होंगे अहम, रखनी चाहिए नजर

सैमको सिक्योरिटीज की हेड (इक्विटी रिसर्च) येशा शाह ने कहा, बाजार की दिशा जिओपॉलिटिकल टेंशन (geopolitical tensions) से तय होगी। यदि रूस-यूक्रेन के बीच टकराव जारी रहता है तो बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। उन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए बढ़-चढ़कर ट्रेड नहीं करने की सलाह दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2022 पर 5:17 PM
Stock Market : अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट के लिए ये 10 फैक्टर्स होंगे अहम, रखनी चाहिए नजर
जिओपॉलिटिकल टेंशन आगे भी बाजार के लिए एक अहम फैक्टर हो सकता है

Share bazaar : यूक्रेन पर रूस के हमले और तेल की कीमतों में उछाल के चलते 25 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान मार्केट का सेंटीमेंट खासा कमजोर हो गया, हालांकि शुक्रवार को पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते बेंचमार्क इंडेक्स 2.5 फीसदी की शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दौरान रही गिरावट से कोई भी सेक्टर अछूता नहीं रहा और 2-5 फीसदी के बीच गिरावट देखने को मिली।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी रहने तक सेंटीमेंट मंदड़ियों के पक्ष में रह सकता है। साथ ही, बाजार पर इकोनॉमिक डाटा और मासिक ऑटो सेल्स का असर दिख सकता है। सैमको सिक्योरिटीज की हेड (इक्विटी रिसर्च) येशा शाह ने कहा, बाजार की दिशा जिओपॉलिटिकल टेंशन (geopolitical tensions) से तय होगी। यदि रूस-यूक्रेन के बीच टकराव जारी रहता है तो बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। उन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए बढ़-चढ़कर ट्रेड नहीं करने की सलाह दी है।

मंगलवार को महाशिवरात्रि के चलते बाजार बंद रहेगा।

अगले सप्ताह ये 10 फैक्टर्स ट्रेडर्स को व्यस्त रखेंगे :

सब समाचार

+ और भी पढ़ें