Get App

Stock to Watch: 4 अप्रैल को इन 7 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

शेयर मार्केट में 4 अप्रैल को कुछ स्टॉक्स में बड़ा मूवमेंट देखने को मिल सकता है। एक कंपनी ने इजरायली टेक्नोलॉजी से बड़ा करार किया है, तो दूसरी ओडिशा में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है। कुछ कंपनियों के दमदार Q4 रिजल्ट आए हैं, जबकि एक बैंक ने डिपॉजिट ग्रोथ के शानदार आंकड़े पेश किए हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 7:04 PM
Stock to Watch: 4 अप्रैल को इन 7 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
पारस डिफेंस ने इजरायली MicroCon Vision के साथ एडवांस ड्रोन कैमरा टेक्नोलॉजी को भारत लाने के लिए करार किया है।

Stock to Watch: मार्केट में हर दिन कुछ न कुछ हलचल होती रहती है। कहीं कोई बड़ी डील होती है, तो कहीं कोई नया इन्वेस्टमेंट प्लान सामने आता है। ऐसी कंपनियों पर निवेशकों की भी खास नजर होती है। आइए जानते हैं कि आज किन कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें आई हैं, जिसका असर शुक्रवार (4 अप्रैल) को उनके स्टॉक्स पर दिख सकता है।

RBL Bank

बैंक ने Q4 अपडेट में बताया कि मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 7% और तिमाही आधार पर 4% बढ़कर ₹1.10 लाख करोड़ हो गया। करंट अकाउंट-सेविंग अकाउंट (CASA) सेगमेंट में 4% सालाना और 8% तिमाही वृद्धि देखी गई। इससे यह ₹37,884 करोड़ पर पहुंच गया। CASA रेशियो पिछले साल के 35.2% से घटकर 34.1% रह गया, लेकिन पिछली तिमाही के 32.8% से बेहतर हुआ। गुरुवार को बैंक का शेयर 2.32% बढ़कर ₹175.30 पर बंद हुआ।

Jupiter Wagons

सब समाचार

+ और भी पढ़ें