Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स आज सोमवार 16 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 168.21 अंक या 0.28% गिरकर 60,092.97 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 64.95 अंक या 0.36% फिसलकर 17,891.65 के स्तर पर आ गया। आईटी, पावर और सरकारी बैंकों के शेयरों वाले इंडेक्स को छोड़ दें, तो बाकी सभी सेक्टर के इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं। इस गिरावट से शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 55 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।