Share Market Today: ग्लोबल ट्रेड वार बढ़ने और अमेरिका में मंदी आने की आशंका के चलते आज 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार क्रैश कर गए। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलानों और उस पर चीन की जवावी कार्रवाई ने बाजार में हड़कंप ला दिया है। सेंसेक्स 2,226 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 22,200 के भी नीचे चला गया। इस गिरावट ने निवशेकों की संपत्ति एक दिन में करीब 13.5 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी हाहाकार का आलम रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने 3.46 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 4.16 फीसदी का गोता लगाया। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट मेटल, रियल्टी, आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में देखने को मिली।
