Get App

Stock Market Crash: शेयर बाजार इन 4 कारणों से हुआ क्रैश, सेंसेक्स 1400 अंक टूटा, निफ्टी ने 29 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार आज 28 फरवरी को खुलते ही धड़ाम से गिर गए। सेंसेक्स 1300 अंकों से अधिक क्रैश होकर 73,276.50 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी-50 भी 400 अंकों या 1.4 फीसदी का गोता लगाकार 22,138.95 के स्तर पर आ गया। यह गिरावट इतनी तेज थी कि महज आधे घंटे के अंदर ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू करीब 6.1 लाख करोड़ रुपये कम हो गई

Vikrant singhअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 3:34 PM
Stock Market Crash: शेयर बाजार इन 4 कारणों से हुआ क्रैश, सेंसेक्स 1400 अंक टूटा, निफ्टी ने 29 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
Stock Market Crash: निफ्टी अब अपने 9 महीने के निचले स्तर पर आ गया है

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 28 फरवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों क्रैश कर गए। ग्लोबल ट्रेड वार की आशंका और कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,420 अंक गिरकर 73,192.35 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 418 अंक या 1.86 फीसदी का गोता लगाकर 22,126.35 के स्तर पर बंद हुआ। यह गिरावट इतनी तेज थी कि महज आधे घंटे के अंदर ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू करीब 8.85 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। इसके साथ ही निफ्टी ने अब गिरावट के मामलों में 29 सालों का नया रिकॉर्ड बना लिया है।

1996 के बाद यह पहली बार है, जब निफ्टी लगातार 5वें महीने गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस बीच बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज 2 फीसदी से अधिक टूट गए। यहां तक कि सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए।आईटी और टेलीकॉम इंडेक्स तो 4 फीसदी से अधिक टूट गए।

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे 4 मुख्य कारण रहे-

1) ग्लोबल ट्रेड वार की आशंका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें