इस गिरावट का अंत नहीं है। क्या आपको भी ऐसा लग रहा है? दरअसल, मार्केट में रिकवरी की उम्मीद लगाए निवेशकों की निराशा बढ़ रही है। 24 फरवरी को मार्केट ओपन होते ही सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 0.74 फीसदी यानी 540 प्वाइंट्स गिरकर 74,786 पर आ गया। निफ्टी भी 0.72 फीसदी यानी 162 प्वाइंट्स लुढ़कर 22,634 पर चल रहा था। इस गिरावट से निवेशक हताश हैं। खासकर जिन इनवेस्टर्स ने पिछले डेढ़-दो साल में हाई लेवल पर शेयरों में पैसे लगाए हैं, वे काफी नुकसान में हैं। ज्यादा चढ़ने वाले स्टॉक तो अपने पीक से 30 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। यह पिछले 10 सालों में सबसे लंबे मार्केट करेक्शन में से एक है।