Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार की आगे की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी ने 24100 के उनको टारगेट को पार कर लिया है। यहां से अब इसमें हो सकता है कि 1000 अंकों तक का करेक्शन आए और निफ्टी 23100 तक फिसल जाए। ऐसे में निफ्टी में अभी मुनाफावसूली की रणनीति रखनी चाहिए।
