न्यूयॉर्क के स्टेम स्कूल ऑफ बिजनेस में फाइनेंस प्रोफेसर और वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन (Ashwath Damodaran) ने महंगाई को लेकर आगाह किया है। दामोदरन के मुताबिक अगर स्टॉक मार्केट के निवेशक लांग टर्म में इंफ्लेशन का आकलन कम कर यानी अंडर एस्टीमेट कर रहे हैं तो बाजार में कुछ और समय तक घबराहट रह सकती है।