Get App

स्टॉक मार्केट में करते हैं निवेश? फाइनेंस प्रोफेसर ने किया आगाह, दी ये चेतावनी

न्यूयॉर्क के स्टेम स्कूल ऑफ बिजनेस में फाइनेंस प्रोफेसर और वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन (Ashwath Damodaran) ने महंगाई को लेकर आगाह किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2022 पर 4:06 PM
स्टॉक मार्केट में करते हैं निवेश? फाइनेंस प्रोफेसर ने किया आगाह, दी ये चेतावनी
हाई और वोलेटाइल इंफ्लेशन से अर्थव्यवस्था डगमगा सकती है और करेंसीज में लोगों का भरोसा कम होगा। इसके चलते निवेशक औक कारोबार सही तरीके से आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

न्यूयॉर्क के स्टेम स्कूल ऑफ बिजनेस में फाइनेंस प्रोफेसर और वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन (Ashwath Damodaran) ने महंगाई को लेकर आगाह किया है। दामोदरन के मुताबिक अगर स्टॉक मार्केट के निवेशक लांग टर्म में इंफ्लेशन का आकलन कम कर यानी अंडर एस्टीमेट कर रहे हैं तो बाजार में कुछ और समय तक घबराहट रह सकती है।

दामोदरन अपनी क्लास में कॉरपोरेट फाइनेंस और वैल्यूएशन पर लेक्चर देते हैं। वह मुख्य रूप से एमबीए की क्लासेज लेते हैं। इसके अलावा वह ब्लॉग भी लिखते हैं जिसमें वह फाइनेंस से जुड़े कंटेंट पब्लिश करते हैं।

स्टॉक मार्केट में करते हैं निवेश? फाइनेंस प्रोफेसर ने किया है सावधान, दी ये चेतावनी

क्या है निवेशकों का आकलन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें