Anupam Rasayan Share Price: दिग्गज स्पेशियलिटी केमिकल्स अनुपम रसायन (Anupam Rasayan) के शेयरों में आज खरीदारी के दम पर शेयर करीब 6 फीसदी उछल गए। इसके शेयरों में खरीदारी का यह रुझान जापान की एक स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी के साथ सौदे के चलते है। जापानी स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी के साथ अनुपम रसायन ने 26.5 करोड़ डॉलर (2186 करोड़ रुपये) की एक की है। इसके चलते शेयर बीएसई पर 5.89 फीसदी उछलकर 1150 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और दिन के आखिरी में यह 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1075.10 रुपये पर बंद हुआ।