Nykaa Share Price: दिग्गज फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) पिछले छह महीने में करीब 46 फीसदी टूट चुका है जबकि इसी दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 9 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं इस कारोबारी हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स ग्रीन जोन में बंद हुआ है जबकि नायका के शेयर करीब करीब 14 फीसदी टूट गए। इसके शेयर शुक्रवार 20 जनवरी को 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 127.25 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 36,258.26 करोड़ रुपये है।