Get App

Nykaa Share Price: छह महीने में 46% टूटे नायका के शेयर, इन दो कारणों से जमकर हुई बिकवाली

Nykaa Share Price: दिग्गज फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएपिछले छह महीने में यह करीब 46 फीसदी टूट चुका है जबकि इसी दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 9 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं इस कारोबारी हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स ग्रीन जोन में बंद हुआ है जबकि नायका के शेयर करीब करीब 14 फीसदी टूट गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 21, 2023 पर 9:41 PM
Nykaa Share Price: छह महीने में 46% टूटे नायका के शेयर, इन दो कारणों से जमकर हुई बिकवाली
Nykaa की पैरेंट कंपनी ने 9 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में अतिरिक्त शेयरों के लिस्टिंग की जानकारी दी थी।

Nykaa Share Price: दिग्गज फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) पिछले छह महीने में करीब 46 फीसदी टूट चुका है जबकि इसी दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 9 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं इस कारोबारी हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स ग्रीन जोन में बंद हुआ है जबकि नायका के शेयर करीब करीब 14 फीसदी टूट गए। इसके शेयर शुक्रवार 20 जनवरी को 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 127.25 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 36,258.26 करोड़ रुपये है।

प्री-आईपीओ शेयरों का लॉक-इन खत्म होने के बाद से दबाव

Nykaa के प्री-आईपीओ शेयरों का लॉक-इन पिछले साल 10 नवंबर को खत्म हुआ था। लॉक-इन खत्म होने के बाद से बिकवाली के दबाव ने इसके शेयरों पर भारी दबाव बनाया। 10 नवंबर के बाद से यह 33 फीसदी टूटा है। कंपनी ने लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद बिकवाली को थामने के लिए बोनस का ऐलान किया था लेकिन यह स्ट्रैटजी भी कारगर नहीं रही। लॉक-इन में कंपनी के करीब 67 फीसदी शेयर थे। कंपनी ने 5:1 के रेश्यो में बोनस का ऐलान किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें