Sensex-Nifty at Record High: अमेरिकी फेड ने चार साल बाद ब्याज दरों में कटौती की तो शेयर मार्केट में हरियाली छा गई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ऑयल एंड गैस को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। रियल्टी और आईटी के निफ्टी इंडेक्स में तो 1-1 फीसदी से अधिक तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 3.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।