पोलैंड मिसाइल गिरने से ग्लोबल बाजारों में भी घबराहट फैल गई है। SGX NIFTY करीब 100 अंक नीचे दिख रहा है। एशिया और DOW FUTURES भी दबाव में दिख रहे हैं। हालांकि अमेरिका में IT शेयरों में तेजी जारी है। कल के कारोबार में NASDAQ 1.5 फीसदी उछलकर बंद हुआ था। इस बीच RBI गवर्नर की आज सरकारी बैंकों के प्रुमखों के साथ बैठक होने वाली है। इसमें सुस्त डिपॉजिट ग्रोथ को लेकर मंथन होगा। डिजिटल बैंकिंग पर भी चर्चा होगी। आज बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल की लिस्टिंग होगी। इसका इश्यू प्राइस 300 रुपये है। ये IPO 26 गुना से ज्यादा भरा था। साथ ही ग्लोबल हेल्थ भी लिस्ट होगा। इस आईपीओ के लिए 9 गुना से ज्यादा अर्जियां आई थी। इस माहौल में आज कैसी रह सकती है भारतीय बाजार की चाल और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कहां हो सकती है कमाई, आइए जानें एक्सपर्ट की राय।