ग्लोबल मार्केट से संकेत मिल रहा है कि आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हो सकती है। 21 मार्च यानी आज के कारोबार में बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी आज 17100 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में Sensex 445.73 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 58074.68 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 119.10 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 17107.50 के स्तर पर बंद हुआ है। ऐसे में आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल और निफ्टी में कहां होंगे कमाई के मौके आइए इस पर जानते हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार की राय।
