ग्लोबल अनिश्चितताओं और खराब तिमाही नतीजों के चलते 29 जुलाई को भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का सिलसिला जारी है। फिलहाल निफ्टी 17.65 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,670 के आसपास दिख रहा है। उधर कल अमेरिकी बाजारों में मजबूत शुरुआत के बाद मिला-जुला रुख रहा, जबकि एशियाई बाजारों में गिरावट दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी भी लाल निशान में है।