Get App

Stock market : गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर

Market news : 28 जुलाई को मंदड़ियों ने बाजार में बढ़त बना ली, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट आई। फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज़्यादा बिकवाली हुई। फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स गहरे लाल निशान में बंद हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 9:57 AM
Stock market : गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर
जब तक निफ्टी फिर से 25,000 से ऊपर नहीं आ जाता, तब तक बाजार का ओवरऑल रुझान निगेटिव ही रहेगा। इस बीच आने वाली किसी भी रैली का इस्तेमाल रिवर्सल के संकेत के बजाय नए शॉर्ट्स शुरू करने के लिए किया जा सकता है

ग्लोबल अनिश्चितताओं और खराब तिमाही नतीजों के चलते 29 जुलाई को भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का सिलसिला जारी है। फिलहाल निफ्टी 17.65 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,670 के आसपास दिख रहा है। उधर कल अमेरिकी बाजारों में मजबूत शुरुआत के बाद मिला-जुला रुख रहा, जबकि एशियाई बाजारों में गिरावट दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी भी लाल निशान में है।

शुक्रवार,28 जुलाई को मंदड़ियों ने दलाल स्ट्रीट को गहरे लाल रंग में खींच लिया। दिग्गज फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली के दबाव ने भी निफ्टी-सेंसेक्स की भारी गिरावट में योगदान दिया। फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गहरे लाल रंग में बंद हुए।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 28 जुलाई को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजार में 6,082 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6765 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। यह 30 मई के बाद से एफआईआई द्वारा की गई सबसे बक्री और 17 जून के बाद से डीआईआई द्वारा की गई सबसे बड़ी खरीदारी रही।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें