Stock Market Opening Bell: अमेरिकी फेड के प्रेसिडेंट जेरोम पॉवेल के बयान का एशियाई मार्केट पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। घरेलू मार्केट की बात करें तो सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार चला गया। निफ्टी 50 भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई दर में गिरावट दिख रही है लेकिन दरों में कटौती के लिए महंगाई का कम होना जरूरी है। महंगाई में राहत ने मार्केट में भी चाबी भर दी। आईटी को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.75 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 1.75 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।