Get App

Stock Market Opening Bell: एग्जिट पोल पर Sensex पहली बार 76000 के पार, Nifty भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निवेशकों पर बरसे ₹12.90 लाख करोड़

Stock Market Opening Bell: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में जोरदार खरीदारी दिख रही है। केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी के संकेतों पर नतीजे के एक दिन पहले घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रॉकेट बन गए। सेंसेक्स पहली बार 76 हजार के पार और निफ्टी 23300 के पार पहुंच गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 03, 2024 पर 9:57 AM
Stock Market Opening Bell: एग्जिट पोल पर Sensex पहली बार 76000 के पार, Nifty भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निवेशकों पर बरसे ₹12.90 लाख करोड़
एक कारोबारी दिन पहले यानी लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के एक दिन पहले सेंसेक्स 73,961.31 और निफ्टी 22,530.70 पर बंद हुआ था।

Stock Market Opening Bell: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में जोरदार खरीदारी दिख रही है। केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी के संकेतों पर नतीजे के एक दिन पहले घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रॉकेट बन गए। सेंसेक्स पहली बार 76 हजार के पार और निफ्टी 23300 के पार पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी हो रही है। ओवरऑल बात करें तो निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। इसके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 12.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 1960.38 प्वाइंट्स यानी 2.65 फीसदी की तेजी के साथ 75,921.69 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 595.65 प्वाइंट्स यानी 2.64 फीसदी के उछाल के साथ 23,126.35 पर है। इंट्रा-डे में निफ्टी 23338.7 और सेंसेक्स 76738.89 की ऊंचाई तक पहुंचा था। एक कारोबारी दिन पहले यानी लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के एक दिन पहले सेंसेक्स 73,961.31 और निफ्टी 22,530.70 पर बंद हुआ था।

निवेशकों की दौलत में 12.90 लाख करोड़ रुपये का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 31 मई 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,12,12,881.14 करोड़ रुपये था। आज यानी 3 जून 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,25,03,704.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 12,90,823.71 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें