Get App

Stock market : ट्रेड तनाव बढ़ने से सेंसेक्स-निफ्टी पर दबाव, 7 जुलाई को इन अहम स्तरों पर रहेगी नजर

Market trend : पिछले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में रहा। बाजार ट्रेड डील और पहली तिमाही के नतीजों से कोई संकेत मिलने के पहले सतर्क नजर आया। बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 7 जुलाई को बढ़कर 0.95 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.93 के स्तर पर था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 9:59 AM
Stock market : ट्रेड तनाव बढ़ने से सेंसेक्स-निफ्टी पर दबाव, 7 जुलाई को इन अहम स्तरों पर रहेगी नजर
Share market : ओवरहेड रेजिस्टेंस नीचे की ओर खिसक रहा है और अब बैंक निफ्टी के लिए 57,200-57,300 के आसपास रेजिस्टेंस है,जहां हुई भारी कॉल राइटिंग ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना को सीमित कर रही है

Market today : बाजार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई है। निफ्टी और सेंसेक्स आज भी कंसोलीडेशन मोड में दिख रहे हैं। निवेशक डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के नतीजों को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। 1 अगस्त से,कम से कम 14 देशों पर भारी टैरिफ लगेगा। इससे दलाल स्ट्रीट पर घबराहट बढ़ गई है। 7 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार एक सपाट बंद हुए थे। निवेशकों ने नए संकेतों के मिलने से पहले सतर्कता बरती। 1 अगस्त, 2025 से डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ से पहले, यू.एस-भारत व्यापार समझौते पर स्पष्टता का इंतजार है। इसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

7 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशक दोनों ही शुद्ध खरीदार रहे। एफआईआई ने 321 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,853 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे।

बाजार की वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX चार दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए सोमवार को 1.99 फीसदी बढ़कर 12.56 पर पहुंचने के बावजूद निचले स्तर पर रहा,जो तेजड़ियों के लिए अच्छा संकेत है।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 7 जुलाई को बढ़कर 0.95 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.93 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें