Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 मार्च को जोरदार उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स जहां 1,131 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी दोबारा 22,800 के पार पहुंच गया। यह सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले 2 महीने में आई सबसे बड़ी तेजी है। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज 7 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक बढ़ गई। शेयर बाजार की यह तेजी चौतरफा थी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.10 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.73 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। सबसे अधिक खरीदारी ऑटो, बैंकिंग और मेटल शेयरों में देखने को मिली। अब बाजार की नजरें फेडरल रिजर्व की FOMC बैठक पर टिकी हैं, जो मंगलवार और बुधवार को होने वाली है।