Share Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 3 अगस्त को लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स जहां 542 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 19,400 के नीचे आ गया। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में थोड़ी खरीदारी दिखी, जिससे बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला। फार्मा और यूटिलिटी सेक्टर को छोड़कर लगभग बाकी सभी शेयरों के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट रियल्टी, बैंकिंग और मेटल शेयरों में रही। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों का करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।