Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs की भारी बिकवाली ने कल के ट्रेड में एक बड़े खतरे की घंटी बजा दी। कल FIIs ने ताबड़तोड़ बिकवाली की, जो कैश में कम और फ्यूचर्स में ज्यादा थी। कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में कुल 15,000 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई।बड़ा सवाल यह है कि क्या US-चीन डील ने समीकरण बदल दिए हैं?क्या अब पैसा भारत से निकलकर US और चीन जाएगा? एक दिन के मूव को ट्रेंड समझना जल्दबाजी होगी। आज बाजार के लिए बहुत ही अहम दिन है। अगर आज गैपअप पर बिकवाली आई तो यह थोड़ा निगेटिव होगा। आज की क्लोजिंग काफी महत्वपूर्ण होगी।
