Get App

Stock market : 9 या 10 अक्टूबर से बाजार फिर से पकड़ेगा रफ्तार- MOFSL के चंदन तापड़िया

चंदन तापड़िया ने निफ्टी पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी में 27 सितंबर को इलेक्शन के दिन के लो से लगभग 81 दिन पूरे हुए हैं। इलेक्शन के दिन का लो 21281 पर स्थित है। यहां से बाजार ने 81 दिनों में करीब 5000 अंकों की तेजी देखी। ऐसे में बाजार में करेक्शन ड्यू था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2024 पर 11:11 AM
Stock market : 9 या 10 अक्टूबर से बाजार फिर से पकड़ेगा रफ्तार- MOFSL के चंदन तापड़िया
चंदन तापड़िया ने कहा अब दो बातें हो सकती हैं। पहली या तो निफ्टी 3 दिन इसी रेंज में रह जाए या फिर इसमें और करेक्शन आ जाए

Market news : बाजार पर जियोपॉलिटिकल टेंशन हावी है। सेंसेक्स-निफ्टी 0.25 फीसदी तक कमजोर हैं। बैंक निफ्टी भी ऊपर से हल्का हुआ है। हालांकि मिडकैप शेयरों में निचले स्तरों से रिकवरी आई है। मिडकैप इंडेक्स में आज के लो से 900 प्वाइंट का सुधार देखने को मिला है। ऐसे में सवाल है कि आगे इंडेक्स की चाल कैसे रह सकती है और इसमें कमाई के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए। इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं मोतीलाल ओसवाल (MOFSL)के चंदन तापड़िया।

चंदन तापड़िया ने निफ्टी पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी में 27 सितंबर को इलेक्शन के दिन के लो से लगभग 81 दिन पूरे हुए हैं। इलेक्शन के दिन का लो 21281 पर स्थित है। यहां से बाजार ने 81 दिनों में करीब 5000 अंकों की तेजी देखी। अभी हाल का लाइफ टाइम हाई था वह 26277 था। 81 डे गेन के हिसाब से बहुत अहम स्तर है और ये 9 का स्क्वैयर नबंर भी है। ऐसे में लग रहा था कि एक साइकिल पूरी हुई है। इसके चलते बाजार में एक करेक्टिव मूव या कंसोलीडेटिव मूव आ सकता है।

HDFC बैंक ने जारी किए सितंबर शेयर होल्डिंग पैटर्न, ट्रैकॉम स्टॉक ब्रोकर्स के पार्थिव शाह से जानें अब क्या हो रणनीति

निफ्टी के लिए 24850 की स्तर काफी अहम, बनी रहे नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें