Market news : बाजार पर जियोपॉलिटिकल टेंशन हावी है। सेंसेक्स-निफ्टी 0.25 फीसदी तक कमजोर हैं। बैंक निफ्टी भी ऊपर से हल्का हुआ है। हालांकि मिडकैप शेयरों में निचले स्तरों से रिकवरी आई है। मिडकैप इंडेक्स में आज के लो से 900 प्वाइंट का सुधार देखने को मिला है। ऐसे में सवाल है कि आगे इंडेक्स की चाल कैसे रह सकती है और इसमें कमाई के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए। इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं मोतीलाल ओसवाल (MOFSL)के चंदन तापड़िया।
