Market trend: बाजार के फंडामेंटल आउटलुक पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ आज Envision Capital के फाउंडर और CIO नीलेश शाह जुड़े। नीलेश को भारतीय क्रेडिट और इक्विटी मार्केट का 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है। नीलेश अपने स्टॉक पिकिंग स्किल के लिए भी जाने जाते हैं। इनके पास HDFC ग्रुप और कोटक ग्रुप के साथ काम करने का भी तजुर्बा रहा है। आइये इनसे जानते है कि मौजूदा बाजार को लेकर इनकी क्या राय है।