Get App

Stock market : बाजार में करेक्शन का मूड, इकोनॉमी में कोई दिक्कत नहीं, टेलीकॉम सेक्टर में अब हो जाएं सतर्क

Market cues : नीलेश ने कहा कि दूसरी तिमाही में हमारी तमाम बड़ी कंपनियों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं। इस समय एफआईआई को भारत की तुलना में चाइना ज्यादा अच्छा लग रहा है। ऐसे में भारत से भारी मात्रा में एफआईआई बिकवाली हुई है। इन वजहों से बाजार का सेंटीमेंट खराब हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 11:50 AM
Stock market : बाजार में करेक्शन का मूड, इकोनॉमी में कोई दिक्कत नहीं, टेलीकॉम सेक्टर में अब हो जाएं सतर्क
नीलेश शाह की राय है कि बाजार के सेंटिमेंट कमजोर हुए हैं। बाजार में करेक्शन का मूड है लेकिन इकोनॉमी में कोई दिक्कत नहीं है। मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स निफ्टी से बहुत ज्यादा नहीं गिरे हैं

Market trend: बाजार के फंडामेंटल आउटलुक पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ आज Envision Capital के फाउंडर और CIO नीलेश शाह जुड़े। नीलेश को भारतीय क्रेडिट और इक्विटी मार्केट का 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है। नीलेश अपने स्टॉक पिकिंग स्किल के लिए भी जाने जाते हैं। इनके पास HDFC ग्रुप और कोटक ग्रुप के साथ काम करने का भी तजुर्बा रहा है। आइये इनसे जानते है कि मौजूदा बाजार को लेकर इनकी क्या राय है।

करेक्शन के बाद अच्छे नतीजे वाले शेयरों में आएगी तेजी

नीलेश ने कहा कि दूसरी तिमाही में हमारी तमाम बड़ी कंपनियों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं। बैंकिंग,कंज्यूमर और टेक्नोलॉजी सेक्टर सही तमाम सेक्टरों की बड़ी कंपनियों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं। इसके अलावा इस समय एफआईआई को भारत की तुलना में चाइना ज्यादा अच्छा लग रहा है। ऐसे में भारत से भारी मात्रा में एफआईआई बिकवाली हुई है। इन वजहों से बाजार का सेंटीमेंट खराब हुआ है और बिकवाली आई है। लेकिन दूसरी तिमाही में ऐसी कई कंपनियां रही हैं जिनकी अर्निंग ग्रोथ अच्छी रही है। ऐसे में इस करेक्शन के बाद इन कंपनियों में निश्चित रूप से खरीदारी आती दिखेगी। बाजार का ये करेक्शन हेल्दी है।

बाजार में करेक्शन का मूड है लेकिन इकोनॉमी में कोई दिक्कत नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें