Dalal Street Week Ahead : विकसित देशों में मंदी की आशंकाओं, कंपनियों के मिलेजुले नतीजों और कमजोर इकोनॉमिक डाटा के बीच 14 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान मार्केट लगभग आधा फीसदी गिरकर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 271 अंक गिरकर 57,920 पर और निफ्टी50 (Nifty50) 129 अंक गिरकर 17,186 पर आ गया।