स्टॉक मार्केट नई ऊंचाईयों पर पहुंचता जा रहा है। निफ्टी 22 हजार के अहम लेवल के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या मार्केट में बुलिश रुझान आगे भी कायम रहने वाला है या निवेशकों को अब संभलने की जरूरत है। यह सवाल खासतौर से मिड और स्मॉल कैप शेयरों को लेकर उठ रहा है। इसे लेकर कोटक म्यूचुअल फंड (Kotak Mutual Fund) के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर (CFO) हर्ष उपाध्याय का कहना है कि लॉर्ज कैप को लेकर तो कुछ खास दिक्कत नहीं है लेकिन कम मार्केट कैप वाली कंपनियों और इल्लिक्विड स्टॉक्स यानी कि कम लेन-देन होने वाले शेयरों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने मार्केट से जुड़ी निवेश स्ट्रैटेजी को लेकर 10 प्वाइंट्स सुझाए हैं।