Share Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज 21 जून को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 269 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 23,500 पर आ गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.67 लाख करोड़ डूब गई। डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर अपने कई हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट आज कमजोर रहा। चीन और यूरोपीय यूनियन के बीच व्यापर को लेकर तनाव बढ़ने का सेंटीमेंट पर असर रहा।