Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

2 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 8.79 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 668.74 करोड़ रुपए की बिकवाली की

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2022 पर 12:59 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17462 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17386 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17630 फिर 17721 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच 2 सितंबर को बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सपाट बंद हुआ था। चुनिंदा बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। जबकि कुछ ऑटो, आईटी और फार्मा शेयरों पर दबाव देखने को मिला था। 2 सितंबर को सेंसेक्स-निफ्टी 30 अगस्त के ट्रेडिंग रेंज में ही घूमते दिखे थे। सेंसेक्स 37 अंकों की बढ़त के साथ 58803 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 3 अंक गिरकर 17540 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर बियरिश पैटर्न बनाया था। पिछले हफ्ते की बात करें कि निफ्टी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन इसने वीकली चार्ट पर ओपनिंग से ऊपर की क्लोजिंग देते हुए एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया।

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि पिछले कारोबारी दिन निफ्टी के सीमित दायरों में घूमता रहा और ये एक कंसोलीडेशन का दिन जैसा रहा। पिछले कारोबारी दिन के चाल से बाजार की दिशा भी साफ नहीं दिखी। ऐसे में लगता है कि बाजार में नियर टर्म में साइडवेज कारोबार ही होता दिखेगा। निफ्टी 17401-17777 के रेंज में घूमता दिख सकता है। अब निफ्टी जब तक 17771 के ऊपर की क्लोजिंग नहीं देता तब तक इसमें तेजी देखने को नहीं मिलेगी। वहीं अगर ये 17380 के नीचे फिसलता है तो फिर ये कमजोरी और बढ़ सकती है।

ऐसे में ट्रेडर लॉन्ग साइड पर कुछ समय के लिए न्यूट्रल रह सकते हैं। लेकिन अगर निफ्टी 17380 के नीचे फिसलता है तो फिर 17190 के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी।

पिछले कारोबारी दिन हाल की तेजी के बाद छोटे-मझोले शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिली। Nifty मिडकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी और Smallcap इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें