Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के 28 अगस्त को सपाट खुलने की संभावना है। गिफ्टी निफ्टी में सुस्ती दिख रही है। ये सपाट चाल के साथ 25,003.5 के करीब कारोबार कर रहा है। उधर कल 27 अगस्त को भारतीय बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स अपनी शुरुआती बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहे थे और सत्र के अंत में सपाट नोट पर बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 13.65 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 81,711.76 पर और निफ्टी 7.20 अंक या 0.03 फीसदी बढ़कर 25,017.80 पर बंद हुआ था।
