Market view : बाजार के लिए बड़ा जियोपॉलिटिकल अपडेट आया है। इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता हो गया है। दोनों ने शांति योजन के पहले चरण पर हस्ताक्षर किए हैं। US प्रेसिडेंट ट्रंप ने दावा किया है कि हमास सभी बंधकों की रिहाई करेगा। साथ ही इजरायल अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा।
