Market view : बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 501.92 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 80,106.90 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 144.55 अंक यानी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 24,320 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो निफ्टी और सेंसेक्स ने 22 अप्रैल को लगातार छठे सत्र में तेजी जारी रखी थी। हालांकि पिछले दिनों की तुलना में कल की बढ़त थोड़ी धीमी रही थी। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 187.09 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 79,595.59 पर और निफ्टी 41.70 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 24,167.25 पर बंद हुआ था।
