Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- एप्पल सहित दूसरे टेक शेयरों में तेजी आने तथा ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ने के कारण शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी रही तथा नैस्डैक लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 9:43 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : पिछले 14 कारोबारी सत्रों तक नेट सेलर बने रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशक 8 अगस्त को नेट बॉटर बन गए और उन्होंने लगभग 1932 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त के साथ खुले है। गिफ्टी निफ्टी भी बढ़त के साथ 24,462 के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 8 अगस्त को मंदड़ियों ने जोरदार वापसी की और निफ्टी को 7 मई 2025 के बाद पहली बार 24,400 से नीचे चला गया। बाजार में आई चौतरफा बिकवाली और अमेरिका के नए टैरिफ को लेकर बनी चिंता के चलते बाजार में दबाव रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 765.47 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 79,857.79 पर और निफ्टी 232.85 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 24,363.30 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी टूटा।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

टाटा मोटर्स का Q1 मुनाफा 30.5% घटा

पहली तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है। आय पर करीब 3 फीसदी का दबाव रहा है। मार्जिन भी 4 परसेंट से ज्यादा गिरे हैं। तिमाही आधार पर JLR होलसेल वॉल्यूम अनुमान से ज्यादा 27.6 परसेंट घटा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें