Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त के साथ खुले है। गिफ्टी निफ्टी भी बढ़त के साथ 24,462 के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 8 अगस्त को मंदड़ियों ने जोरदार वापसी की और निफ्टी को 7 मई 2025 के बाद पहली बार 24,400 से नीचे चला गया। बाजार में आई चौतरफा बिकवाली और अमेरिका के नए टैरिफ को लेकर बनी चिंता के चलते बाजार में दबाव रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 765.47 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 79,857.79 पर और निफ्टी 232.85 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 24,363.30 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी टूटा।