Market trend : अमेरिकी बाजारों की भारी गिरावट से भारत में भी मूड खराब दिख रहा है। गिफ्ट निफ्टी 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। एशियाई बाजार भी 2 फीसदी तक नीचे हैं। FIIs की कैश और FNO में भी बिकवाली देखने को मिल है। यूएस फेड के फैसले के आने के बाद अमेरिकी बाजार धड़ाम हो गए। 2025 में 4 की जगह सिर्फ 2 रेट कट की बात ने मूड बिगाड़ दिया। डाओ जोंस कल 1100 प्वाइंट टूटा। 50 साल में पहली बार डाओ लगातार 10 दिन गिरा है। S&P और नैस्डैक भी 3 फीसदी से ज्यादा फिसले।