Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : फेड की सख्त कमेंट्री और 2025 में 4 की जगह सिर्फ 2 रेट कट के संकेत से कमोडिटी मार्केट के भी सेंटिमेंट बिगड़े हैं। सोना 1.75 फीसदी तो चांदी 2.5 फीसदी फिसला, क्रिप्टो में भी भारी बिकवाली है। अमेरिकी बाजारों की भारी गिरावट से भारत में भी मूड खराब दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 8:20 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
DOMS Industries में ब्लॉक डील के जरिए FILA करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकता है। 2,755 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 510 करोड़ रुपए के सौदे संभव हैं। प्राइमरी मार्केट में आज से जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। आज से 5 IPOs खुल रहे हैं

Market trend : अमेरिकी बाजारों की भारी गिरावट से भारत में भी मूड खराब दिख रहा है। गिफ्ट निफ्टी 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। एशियाई बाजार भी 2 फीसदी तक नीचे हैं। FIIs की कैश और FNO में भी बिकवाली देखने को मिल है। यूएस फेड के फैसले के आने के बाद अमेरिकी बाजार धड़ाम हो गए। 2025 में 4 की जगह सिर्फ 2 रेट कट की बात ने मूड बिगाड़ दिया। डाओ जोंस कल 1100 प्वाइंट टूटा। 50 साल में पहली बार डाओ लगातार 10 दिन गिरा है। S&P और नैस्डैक भी 3 फीसदी से ज्यादा फिसले।

US फेड फैसले का असर

US फेड फैसले के असर की बात करें तो सोना 1 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। चांदी 2.5 महीने के निचले स्तरों पर आ गई है। 10 सालों की US बॉन्ड यील्ड 4.52 फीसदी पर दिख रही है। US फेड की कमेंट्री से बाजार डर गया है। फेड ने कहा है कि 2025 में सिर्फ 2 बार कटौती होगी। महंगाई पर अभी और सख्ती की जरूरत है। महंगाई 2 फीसदी पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ट्रंप टैरिफ के असर का आंकलन मुश्किल है।

इन्होंने भी घटाई दरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें