Market trend : आज सुबह कुछ देर पहले 23,934.50 के आसपास कारोबार कर रहे गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 20 दिसंबर को भी कमजोर शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, 19 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए थे। कल लगातार चौथे सत्र में गिरावट देखने को मिली थी। ग्लोबल बाजारों की कमजोरी ने निवेशकों के सेंटीमेंट को भारी नुकसान पहुंचाया। यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दरों में कटौती के बारे में सतर्क नजरिए के बाद आई जिसने उम्मीदों पानी फेर दिया। फेड ने अब 2025 में दरों केवल दो कटौती का संकेत दिया है। जबकि, इसके पिछले संकेत चार कटौतियों के थे। यह एक ऐसा बदलाव था जिसने दुनिया भर के बाजारों को हिलाकर रख दिया।
