Stock Market Setup : 31 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत निगेटिव नोट पर होने की उम्मीद है। GIFT निफ्टी कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। GIFT निफ्टी आज सुबह कुछ समय पहले भारी गिरावट के साथ 23,653.50 के आसपास कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी जिन की बात करें तो भारतीय बाजारों पर कमजोर ग्लोबल रुझान का असर देखने को मिला। सोमवार के पिछले सत्र में हमारे बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले सप्ताह के अंत में वॉल स्ट्रीट में गिरावट और एशियाई बाजारों की कमजोरी ने हमारे बाजारों पर भी अपना असर दिखाया। 30 दिसंबर को बेंचमार्क सेंसेक्स 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 450 अंक गिरकर 78,248 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.7 फीसदी या 168.5 अंक गिरकर 23,644.90 पर बंद हुआ।