Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: आज निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,046 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,138 और 22,196 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,983 फिर 21,947 और 21,888 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है। ग्लोबल बाजारों से खराब संकेत मिल रहे हैं। मंगलवार को डाओ में 200 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट देखने के मिली थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2024 पर 9:35 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : 17 जनवरी के लिए F&O प्रतिबंध सूची में कुल 15 स्टॉक हैं। NSE ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, अशोक लीलैंड और नेशनल एल्युमीनियम कंपनी को इस सूची में जोड़ा है

Stock Market News : ग्लोबल बाजारों से खराब संकेत मिल रहे हैं। मंगलवार को डाओ में 200 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट देखने के मिली थी। ज्यादातर एशियाई बाजार भी नीचे कारोबार कर रहे हैं। गिफ्टी निफ्टी करीब 175 अंक फिसला है। यूरोपीय बाजारों में भी कल दबाव दिखा था। 10 सालों की अमेरिकी यील्ड 4 फीसदी के पार चली गई है।

पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 16 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 73,129 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 65 अंक गिरकर 22,032 पर बंद हुआ। इसने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ब्रॉडर मार्केट में भी करेक्शन देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.4 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत नीचे बंद हुए।

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि आज निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,046 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,138 और 22,196 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,983 फिर 21,947 और 21,888 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें