Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market : गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है जिससे पिछले सत्र की गिरावट की भरपाई हो गई है। दुनिया के बड़े तेल उपभोक्ताओं के उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों और व्यापार तनाव कम होने के संकेतों के चलते तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 9:44 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : वॉल स्ट्रीट के बेंचमार्क बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए, नैस्डैक कंपोजिट ने अपना नया रिकॉर्ड लेवल हासिल किया

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज पॉजिटिव रुख के साथ खुले हैं। आज सुबह कुछ देर पहले गिफ्ट निफ्टी बढ़त के 25,270 के आसपास कारोबार कर रहा था। 16 जुलाई को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद सपाट बंद हुए थे। ऑटो, फाइनेंशियल, आईटी और रियल्टी शेयरों में बढ़त से इसमें मदद मिली थी। 50 शेयरों वाला इंडेक्स दिन के निचले स्तर 25,121 से उबरकर 25,200 के ऊपर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 63.57 अंक या 0.08 फीसदी बढ़कर 82,634.48 पर और निफ्टी 16.25 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 25,212.05 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट बंद हुए थे।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी में आज तेजी नजर आ रही है। फिलहाल यह इंडेक्स 41.50 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी लेकर 25,275 के आसपास दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें