Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 3 जून को शुरुआती कारोबारी सत्र में सुस्त नजर आ रहे है। निफ्टी आज हरे निशान में खुला तो लेकिन खुलने को कुछ देर बाद ही लाल निशान में फिसल गया। इस बीच GIFT Nifty भी 6.00 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 24,767.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।