Market overview : आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल निफ्टी 25 अंक यानी 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 24820 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 134.25 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 81,495 के आसपास कारोबार कर रहा है। उधर 19 जून को एक और वोलेटाइम कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थें। कल ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली थी। निफ्टी 24,800 से नीचे बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 82.79 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 81,361.87 पर और निफ्टी 18.80 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,793.25 पर बंद हुआ था।
