Market overview : गिफ्टी निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी आज 19 मार्च के तेजी के साथ शुरूआत कर सकते हैं। भारतीय इक्विटी इंडेक्सों ने 18 मार्च को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त हासिल की थी और निफ्टी ने सभी सेक्टरों और ब्रॉडर इंडेक्सों में आई खरीदारी के कारण 22,850 का स्तर पार कर लिया था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,131.31 अंक या 1.53 फीसदी बढ़कर 75,301.26 पर और निफ्टी 325.55 अंक या 1.45 फीसदी बढ़कर 22,834.30 पर बंद हुआ था।