Get App

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: भारतीय बाजारों के कमजोरी के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 17076 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो Sensex 355 अंक चढ़कर 57990 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 114 अंक बढ़कर 17,100 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने हायर हाई, हायर लोज बनाते हुए लगातार दूसरे दिन एक लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। ये बाजार में एक और उछाल आने का संकेत हो सकता है

Sandip Dasअपडेटेड Mar 20, 2023 पर 8:32 AM
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market: 17 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1766.53 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1817.14 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Stock Market News-SGX Nifty आज 90 अंकों से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। ऐसे में भारतीय बाजारों के भी कमजोरी के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 17076 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो Sensex 355 अंक चढ़कर 57990 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 114 अंक बढ़कर 17,100 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी हायर हाई, हायर लोज बनाते हुए लगातार दूसरे दिन एक लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। ये बाजार में एक और उछाल आने का संकेत हो सकता है।

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16996 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 16952 और 16880 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17140 फिर 17184 और 17256 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

अमेरिकी बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें