Stock Market News-SGX Nifty आज 90 अंकों से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। ऐसे में भारतीय बाजारों के भी कमजोरी के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 17076 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो Sensex 355 अंक चढ़कर 57990 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 114 अंक बढ़कर 17,100 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी हायर हाई, हायर लोज बनाते हुए लगातार दूसरे दिन एक लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। ये बाजार में एक और उछाल आने का संकेत हो सकता है।