Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज 24 मार्च को सकारात्मक शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। GIFT निफ्टी बढ़त के साथ 23,506 के आसपास कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो भारतीय इक्विटी इंडेक्सों ने कमजोर ग्लोबल बाजारों को नजरअंदाज कर दिया था और 21 मार्च को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ था। निफ्टी ने इंट्राडे में 23,400 के स्तर को पार कर लिया था। सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली थी। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 557.45 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 76,905.51 पर और निफ्टी 159.75 अंक या 0.69 फीसदी बढ़कर 23,350.40 पर बंद हुआ था।