Stock Market News-एसजीएक्स निफ्टी से मिल रहे संकेतों से आज भी भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 21 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार की बात करें तो बैंकिंग, फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 289 अंकों की गिरावट के साथ 57925 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 75 अंक गिरकर 17077 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर ट्वीजर टॉप पैटर्न बनाया था। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है क्योंकि पिछले दो दिनों के कैंडलिस्टिक्स के हाई लगभग समान हैं।