Market today : US की बॉन्ड टेंशन का डर बाजार पर हावी है। आज हमारे बाजारों में ग्लोबल बनाम लोकल संकेतों की लड़ाई है। हमारे बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब लेकिन लोकल ठीक-ठाक हैं। कल के FIIs की खरीदारी के नंबर बाजार का मूड सुधार सकते हैं। हालांकि US में बढ़ती बॉन्ड यील्ड्स और 20 साल के बॉन्ड ऑक्शन की फीकी डिमांड से कल US मार्केट 2 फीसदी तक लुढके, एशिया और गिफ्ट निफ्टी में भी दबाव के साथ कारोबार होता दिख रहा है।