Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- इंडसइंड बैंक 19 साल में पहली बार घाटे में आया है। चौथी तिमाही में बैंक को 2300 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है। बैंक के माइक्रोफाइनेंस कारोबार को 2400 करोड़ की चपत लगी है। बैंक ने 173 करोड़ के नए फ्रॉड की आशंका जताई। बैंक को जून अंत तक RBI को नए CEO का नाम बताना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2025 पर 9:53 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : BELRISE IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पांस मिला है। गैर संस्थागत निवेशकों का कोटा करीब 1.5 गुना सब्सक्राइब हुआ है

Market today : US की बॉन्ड टेंशन का डर बाजार पर हावी है। आज हमारे बाजारों में ग्लोबल बनाम लोकल संकेतों की लड़ाई है। हमारे बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब लेकिन लोकल ठीक-ठाक हैं। कल के FIIs की खरीदारी के नंबर बाजार का मूड सुधार सकते हैं। हालांकि US में बढ़ती बॉन्ड यील्ड्स और 20 साल के बॉन्ड ऑक्शन की फीकी डिमांड से कल US मार्केट 2 फीसदी तक लुढके, एशिया और गिफ्ट निफ्टी में भी दबाव के साथ कारोबार होता दिख रहा है।

इंडसइंड बैंक को 2328 करोड़ रुपए का घाटा, 19 साल में पहली बार घाटे में आया बैंक

इंडसइंड बैंक 19 साल में पहली बार घाटे में आया है। चौथी तिमाही में बैंक को 2300 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है। बैंक के माइक्रोफाइनेंस कारोबार को 2400 करोड़ की चपत लगी है। बैंक ने 173 करोड़ के नए फ्रॉड की आशंका जताई। बैंक को जून अंत तक RBI को नए CEO का नाम बताना होगा।

मिले-जुले रहे ONGC के नतीजे, OIL INDIA का प्रॉफिट 30% बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें