Stock Market : बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स के 12 अक्टूबर को हल्की बढ़त के साथ खुलने की संभावना दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 24 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 394 अंकों की तेजी लेकर 66473 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 122 अंक बढ़कर 19811 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले कारोबारी सत्र में डेली चार्ट पर माइनर अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।