Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : सात दिन की तेजी के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया, कमजोर अमेरिकी आंकड़ों ने इस महीने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ा दी है। अमेरिका में केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता बनी रहने को लेकर बनी चिंताओं ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग बढ़ा दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 9:23 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : GST कटौती के एलान से भारतीय बाजारों की अच्छी शुरुआत हुई है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट का उछाला है

Market news : सरकार ने NEXT जनरेशन रिफॉर्म की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए GST में बड़ी कटौती का एलान किया है। अब जीएसटी के केवल दो स्लैब 5% और 18% होंगे। 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। इस बीच PM मोदी ने कहा है कि जो वादा किया था वो पूरा किया है।

सीमेंट और ऑटो को दिवाली गिफ्ट, छोटी कारों, बस, ट्रक पर 18% GST

छोटी कारों के साथ बसों, ट्रकों और 350 CC से नीचे की बाइक्स पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST कायम रहेगी, लेकिन मिड साइज, SUVs और लग्जरी कारों पर 40% GST लगेगी। सीमेंट पर भी GST कम हुआ है।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को बड़ी सौगात, AC, TV, फ्रिज होंगे सस्ते

सब समाचार

+ और भी पढ़ें