Market news : सरकार ने NEXT जनरेशन रिफॉर्म की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए GST में बड़ी कटौती का एलान किया है। अब जीएसटी के केवल दो स्लैब 5% और 18% होंगे। 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। इस बीच PM मोदी ने कहा है कि जो वादा किया था वो पूरा किया है।