Get App

Stock Market: एक्सपर्ट्स से जाने निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति

निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 39910-40040 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 40271-40510 पर है। इसका पहला बेस 39258--39171 पर दूसरा बड़ा बेस 39010-38861 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2022 पर 9:42 AM
Stock Market: एक्सपर्ट्स से जाने निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति
मानस जायसवाल (Manas Jaiswal) का कहना है कि निफ्टी में 17720 के ऊपर 17640 के स्टॉप-लॉस के साथ 17900 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है

दो दिनों की कमजोरी के बाद भारतीय बाजार आज तेजी के साथ खुले हैं। फिलहाल सेंसेक्स 488.28 अंक यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 59517.19 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 122.25 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 17,746.65 के स्तर पर दिख रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी आज तेजी आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे मजबूत होकर 79.90 के मुकाबले 79.68 के स्तर पर खुला है।

वहीं, पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 7 सितंबर को सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 59029 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 31 अंकों की गिरावट के साथ 17624 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल ओपनिंग से ऊपर की क्लोजिंग देते हुए बुलिश कैंडल बनाया। दिग्गजों की कमजोरी के बीच कल भी छोटे-मझोले शेयरों का आउटपरफार्मेंस जारी रहा। निफ्टी मिडकैप 0.50 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, स्मॉल कैप 0.80 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

वहीं आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17522 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17420 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17689 फिर 17753 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें