दो दिनों की कमजोरी के बाद भारतीय बाजार आज तेजी के साथ खुले हैं। फिलहाल सेंसेक्स 488.28 अंक यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 59517.19 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 122.25 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 17,746.65 के स्तर पर दिख रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी आज तेजी आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे मजबूत होकर 79.90 के मुकाबले 79.68 के स्तर पर खुला है।