Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में आज 17 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई। दोपहर 2 बजे के करीब, सेंसेक्स 540 अंक लुढ़ककर 80,963 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी भी 228 अंक फिसलकर 24,742 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके चलते बीएसई का मार्केट कैप आज करीब 6 लाख करोड़ रुपये घट गया। सिर्फ पिछले 3 दिन में दोनों इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी तक टूट चुके हैं। ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली जारी है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज क्रमश: 1.53 फीसदी और 1.23 फीसदी तक गिर गए। आईटी छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।