स्टॉक मार्केट के लिए बुधवार (2 अगस्त) का दिन बहुत खराब रहा। सुबह में मार्केट कमजोरी के साथ खुला। लेकिन, दोपहर तक बाजार पर जिस तरह से बेयर्स ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) रेटिंग्स के अमेरका की सॉवरेन रेटिंग घटाने की खबर ने बाजार में कत्लेआम मचा दिया। दिन में 1: 46 बजे बीएसई का प्रमुख सूचकांक Sensex 954 अंक यानी 1.44 फीसदी गिरकर 65,505 अंक तक फिसल गया था। NSE के प्रमुख सूचकांक Nifty में भी 291 यानी 1.48 फीसदी की गिरावट आई। यह 19,440 अंक पर था। एक दिन की इस गिरावट ने सेंसेक्स और निफ्टी को तीन हफ्ते के निचले स्तर पर ला दिया है। फिच रेटिंग के अमेरिका की सॉवरेन रेटिंग घटाने की खबर 1 अगस्त को आई थी। लेकिन, इस खबर का मार्केट पर इतना ज्यादा असर पड़ेगा, इस बारे में किसी को पता नहीं था।