Get App

शेयर बाजार में कत्लेआम: जानिए किन 3 वजहों से सेंसेक्स 900 अंकों तक टूटा

2 अगस्त की सुबह में मार्केट कमजोरी के साथ खुला। लेकिन, दोपहर तक बाजार पर जिस तरह से बेयर्स ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स के अमेरका की सॉवरेन रेटिंग घटाने की खबर ने बाजार में कत्लेआम मचा दिया। दिन में 1: 46 बजे बीएसई का प्रमुख सूचकांक Sensex 954 अंक यानी 1.44 फीसदी गिरकर 65,505 अंक तक फिसल गया था

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 02, 2023 पर 9:59 PM
शेयर बाजार में कत्लेआम: जानिए किन 3 वजहों से सेंसेक्स 900 अंकों तक टूटा
बुधवार को आई गिरावट की असल वजह प्रॉफिट बुकिंग थी। अमेरिकी सॉवरेन रेटिंग में कमी ने इनवेस्टर्स को प्रॉफिट बुक करने का मौका दे दिया।

स्टॉक मार्केट के लिए बुधवार (2 अगस्त) का दिन बहुत खराब रहा। सुबह में मार्केट कमजोरी के साथ खुला। लेकिन, दोपहर तक बाजार पर जिस तरह से बेयर्स ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) रेटिंग्स के अमेरका की सॉवरेन रेटिंग घटाने की खबर ने बाजार में कत्लेआम मचा दिया। दिन में 1: 46 बजे बीएसई का प्रमुख सूचकांक Sensex 954 अंक यानी 1.44 फीसदी गिरकर 65,505 अंक तक फिसल गया था। NSE के प्रमुख सूचकांक Nifty में भी 291 यानी 1.48 फीसदी की गिरावट आई। यह 19,440 अंक पर था। एक दिन की इस गिरावट ने सेंसेक्स और निफ्टी को तीन हफ्ते के निचले स्तर पर ला दिया है। फिच रेटिंग के अमेरिका की सॉवरेन रेटिंग घटाने की खबर 1 अगस्त को आई थी। लेकिन, इस खबर का मार्केट पर इतना ज्यादा असर पड़ेगा, इस बारे में किसी को पता नहीं था।

मार्च के आखिर के बाद से बाजार में सबसे बड़ी गिरावट

Swastika Investment के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा ने कहा कि अमेरिकी सॉवरेन रेटिंग में कमी का इंडियन मार्केट पर मामूली असर पड़ने का अनुमान था। आम तौर पर रेटिंग में कमी का इतना ज्यादा असर नहीं पड़ता है। ऐसा लगता है कि बुधवार को आई गिरावट की असल वजह प्रॉफिट बुकिंग थी। अमेरिकी सॉवरेन रेटिंग में कमी ने इनवेस्टर्स को प्रॉफिट बुक करने का मौका दे दिया। उन्होंने कहा कि मार्केट में लगातार आई तेजी से इसके थकने के संकेत मिल रहे थे। मार्केट मार्च के अपने निचले स्तर से 15 फीसदी से ऊपर चढ़ चुका है।

मार्केट पार्टिसिपेट्स बरत रहे हैं सावधानी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें