इनफ्लेशन के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है। जनवरी में रिटेल इनफ्लेशन घटकर 4.31 फीसदी पर आ गया। यह बीते पांच महीनों में सबसे कम इनफ्लेशन है। दिसंबर में इनफ्लेशन 5.22 फीसदी था। एनालिस्ट्स का मानना है कि फरवरी में भी इनफ्लेशन में नरमी देखने को मिलेगी। इसका मतलब है कि इस फाइनेंशियल ईयर में इनफ्लेशन आरबीआई के 4.8 फीसदी अनुमान के करीब रहेगा। जनवरी में इनफ्लेशन में कमी लगातार तीसरी अच्छी खबर है।
